पाकिस्तान से भारत तक का संघर्ष दिखाएंगे अमिताभ:-
अमिताभ बच्चन के अभिनय के करोड़ो लोग कायल हैं. जब उनके चाहने वालों से पूछा जाता है कि आपको अमिताभ बच्चन के अभिनय में सबसे बेहतरीन बात क्या लगती है? तो उनका यही जवाब होता है कि वो अपनी हर फिल्म में एक नया किरदार निभाने की कोशिश करते हैं और यही बात उन्हें अन्य अभिनेताओं से अलग बनाती है.
बॉलीवुड सूत्रों के अनुसार सुभाष घई ने कहा कि ‘मैंनेअमिताभ बच्चन को फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने को दी है और उन्हें यह स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है. जब इस फिल्म के बारे में सब कुछ तय हो जाएगा तब हम इसकी घोषणा कर देंगे’.
बॉलीवुड के कुछ सूत्रों का कहना है कि इन दिनों सुभाष घई, सरबजीत के घरवालों से उनके बारे में बातचीत कर रहे हैं. क्योंकि सरबजीत को आधार बनाकर बन रही फिल्म में सुभाष घई, सरबजीत की बहन दलबीर कौर की भूमिका भी दिखाना चाहते हैं कि कैसे दलबीर कौर ने अपने भाई को पाकिस्तान की जेल से भारत लाने के लिए संघर्ष किया. इस बात की पूरी उम्मीद है कि फिल्म में दलबीर कौर का किरदार अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा निभाएंगी और फिल्म का निर्देशन ईश्वर सिंह मुंचाल कर सकते हैं.
No comments:
Post a Comment